top header advertisement
Home - उज्जैन << हास्य गुजराती नाट्य ‘अमे तोह परणी गया’ का मंचन

हास्य गुजराती नाट्य ‘अमे तोह परणी गया’ का मंचन


उज्जैन। गणेश उत्सव के अंतर्गत रविवार को श्री गुजराती समाज उज्जैन और संस्कार भारती नडियाद द्वारा कालिदास अकादमी में हास्य गुजराती नाट्य ‘अमे तोह परणी गया’ का मंचन किया गया।
शताब्दी वर्ष अध्यक्ष निरव शाह के अनुसार श्री गुजराती समाज उज्जैन 101 वें वर्ष में प्रवेश गणेशोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाकर कर रहा है। इसी तारतम्य में कालिदास अकादमी में गुजराती नाटक का आयोजन किया गया जिसने दर्शकों को खूब गुदगुदाया। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष संजय  आचार्य, सचिव कमलेश पटेल, उपाध्यक्ष भरत पांचाल, कोषाध्यक्ष रविन्द्र जेठवा, संजीव अमीन, संजीव जैन, उमेश दवे, रमन पटेल, नवीन चावड़ा, मनसुख वाजार, आशीष मेहता, गीताबेन शाह सहित 500 लोगो ने मंचन का आनंद लिया। आभार सह सचिव रसिक पटेल ने माना।

Leave a reply