top header advertisement
Home - उज्जैन << मुस्लिम समाज को ‘सफर ए आखिर’ की सौगात

मुस्लिम समाज को ‘सफर ए आखिर’ की सौगात


उज्जैन। मुस्लिम समाज के सामाजिक संगठन नई पहल द्वारा शहर के मुस्लिम समाजजनों को एक शव वाहन ‘सफर ए आखिर’ की सौगात दी गई। शकैब कुरैशी के अनुसार शहरकाजी द्वारा ईदगाह पर प्रशासन की उपस्थिति में शहर के समाजजनों को सुपुर्द किया गया। इस अवसर पर सय्यद आबिद अली मीर, शाहिद हाश्मी, शकेब अख्तर कुरैशी, डॉ. वाजिद कुरैशी, अदील अहसान, एड.इसराइल मंसूरी, समीर उल हसन, इं. सलीम खान, डॉ. अनीस शेख आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply