सोसायटी अध्यक्ष पठान सम्मानित
उज्जैन। डोल ग्यारस के अवसर पर अखिल भारतीय एकता महासभा द्वारा मशान एज्युकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अशरफ पठान को उनके समाजसेवी कार्यों के लिए सम्मानित किया। टाॅवर चैक पर आयोजित समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालचंद गोमे, प्रदेश अध्यक्ष मदन जाटवा, संभाग अध्यक्ष कमलेश धनावद, संभाग अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ अंजू जाटवा, चंद्रभानसिंह सिसौदिया ‘समाधान’, हफीज कुरैशी, डाॅ. शकील अंसारी, लक्की कुरैशी, फारूक कुरैशी, रिजवान एहमद आदि मौजूद थे।