बोहरा समाज ने किया अवधेशपुरी महाराज का सम्मान
उज्जैन। अखाड़ा परिषद के महामंत्री परमहंस डाॅ. अवधेशपुरी महाराज के जन्मदिवस पर बोहरा समाज के मुल्ला कुतुब फातेमी, बोहरा समाज की अंतरराष्ट्रीय पत्रिका के संपादक हैदर हैदर अली देवासवाला, खोजेमा प्रेसवाला, शब्बीर सेठजीवाला ने शाल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया।