top header advertisement
Home - उज्जैन << डोल ग्यारस : आज शाम झिलमिल झांकियों का निकलेगा कारवां,

डोल ग्यारस : आज शाम झिलमिल झांकियों का निकलेगा कारवां,


उज्जैन @ डोल ग्यारस पर शनिवार शाम ४ बजे बैरवा समाज द्वारा झिलमिल झांकियों के साथ फूल डोल चल समारोह निकाला जाएगा। समाज की विभिन्न ईकाइयों के डोल अलग-अलग क्षेत्रों से प्रारंभ होंगे। डोल विभिन्न मार्गों से होते हुए सोलह सागर पहुंचेंगे। चल समारोह में राष्ट्रीय व धार्मिक विषयों पर आधारित झांकियां निकलेंगी। विभिन्न संगठनों द्वारा अखाड़ों के खलीफाओं व झांकी निर्माताओं का सम्मान किया जाएगा। चल समारोह कृष्णपुरा से शुरू होगा। इसमें झिलम झांकियां निकलेंगी। झांकियों में रास मंडली और अखाड़े भी शामिल रहेंगे।

 

राजा गोवर्धन की होगी परीक्षा

विष्णुपुरा नवयुवक मंडल द्वारा राजा गोवर्धन की परीक्षा की झांकी बनाई गई है। जिसमें भगवान गोवर्धन की परीक्षा लेने के लिए आए थे और उनके पुत्र का सिर मांगा। जिस पर राजा गोवर्धन ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने इकलौते पुत्र का सिर भगवान को अर्पित कर दिया। भगवान ने प्रसन्न होकर उनके पुत्र को फिर से जीवित कर दिया और राजा गोवर्धन की परीक्षा ली।

 

तैयार हो रही हैं कई झांकियां

विभिन्न स्थानों पर शनिवार दोपहर तक कई झांकियों को अंतिम रूप दिया जाता रहा। नारायणपुरा में शिव-पार्वती की झांकी अंतिम दौर में चल रही है। वहीं कई झांकियों का निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी है। ताकि शाम से पहले ही झांकियां तैयार हो जाए।

 

Leave a reply