घट्टिया तहसील में मुस्लिम समाजजनों से मुलाकात कर दी ईद की बधाई
उज्जैन। ईद के अवसर पर कांग्रेस नेता नरेन्द्र कछवाय ने घट्टिया तहसील के बिछड़ौद नजरपुर में मुस्लिम समाजजनों से मुलाकात की तथा पुष्प गुच्छ भेंटकर ईद की बधाई दी। युवा नेता अरविंद मालवीय के अनुसार नरेन्द्र कछवाय ने बिछड़ौद की पूर्व सरपंच शकुरन बी, गनी मोहम्मद, बाबू भाई रंगरेज, नजरपुर के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अफसर पटेल, हाकिम पठान, गुलफाम पटेल तथा सुलिया के पंच मेहमूद लाला सुलिया से मुलाकात कर उन्हें ईद की बधाई दी। इस अवसर पर अमरीश प्रजापत, लाखन राठौर, राजू रंगरेज, टीकम पंवार, राहुल कछवाय, जितेन्द्रसिंह पंवार, राकेश परिहार, राकेश ठाकुर, धर्मेन्द्र सोलंकी, सोनू रंगरेज, हरिश प्रजापत, कौशल बना आदि मौजूद थे।