ईदगाह में गले-मिलकर एक-दूसरे को दी ईद की मुबारकबाद
उज्जैन @ मुस्लिम समाज में शनिवार को ईद की खुशियां बिखरीं। ईदगाह पर मुख्य नमाज अता की गई। सुबह ईदगाह पर मुस्लिम समाजजन एकत्र हुए। इसके अलावा शहर की अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज अता की गई।ईदगाह पर सुबह ७.४५ बजे शहरकाजी खलिकुर्रहमान ने नमाज अता करवाई। इसके बाद समाजजनों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। मुख्य नमाज के बाद शाही मस्जिद, फतेह मस्जिद, मस्जिद सारवान, मिर्जावाड़ी, भैरवगढ़, दमदमा, नईसड़क पर भी नमाज अता की गई।
दिनभर एक-दूसरे के घर-घर जाकर बधाइयों को दौर चलता रहा। सुबह से ही बच्चे नए परिधानों में सजकर पहुंचे और बड़ों से ईदी ली। ईदगाह पर कलेक्टर संकेत भोंडवे, एसपी सचिन अतुलकर, नगर निगम आयुक्त जे. विजयकुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। जहां समाजजनों को ईद की मुबारकबाद देते हुए शहर में शांति, अमन, चैन की कामना की।