top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री महाकाल मंदिर गर्भगृह में षिव पंचायतन के चाॅदी के द्वार लगाये गये

श्री महाकाल मंदिर गर्भगृह में षिव पंचायतन के चाॅदी के द्वार लगाये गये


उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में षिव पंचायतन देवता के चाॅदी के द्वार बनाने हेतु सूरत निवासी श्री नारायण पेढीवाल द्वारा पूर्व में मंदिर प्रबन्ध समिति को श्री संजय पुजारी की प्रेरणा से 4 लाख रूपये दान किये गये। जिससे श्री गणेश, श्री पार्वती एवं श्री कार्तिकेय के चाॅदी के द्वार तैयार किये गये। आज 31 अगस्त को दानदाता श्री पेढीवाल द्वारा विधिवत पूजन-अर्चन कर द्वार लगवाने प्रारंभ किया गया। पूजन श्री संजय पुजारी द्वारा करवाया गया। 

Leave a reply