top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर ने बैंकर्स की बैठक ली

कलेक्टर ने बैंकर्स की बैठक ली


उज्जैन @ कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने शुक्रवार की शाम को मेला कार्यालय में बैंकर्स की बैठक ली। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रदीप सोनी, एलडीएम श्री आरके तिवारी तथा बैंक मैनेजर्स उपस्थित थे।

कलेक्टर ने बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से सम्बन्धित समाधान ऑनलाइन पर दर्ज शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने सभी बैंकर्स को एल-1 लेवल की 155 शिकायतों को 5 सितम्बर तक शून्य करने का लक्ष्य दिया है। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि सभी सरकारी एवं प्रायवेट बैंक यह प्रयास करें कि आने वाले 15 दिनों में सभी अऋणी कृषकों को बीमा योजना से जोड़ा जाये। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि वाट्सएप के माध्यम से जिला समन्वयक ग्रुप का निर्माण कर 181 पर आने वाली बैंक सम्बन्धी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाये।

Leave a reply