top header advertisement
Home - उज्जैन << गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज का अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन कल

गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज का अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन कल


उज्जैन। गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज द्वारा अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 3 सितंबर रविवार को अंकपात रोड़ स्थित वैदेही वाटिका पर किया जाएगा। अखिल भारतीय स्तर के इस परिचय सम्मेलन में देशभर से 1 हजार से अधिक युवक युवती अपने अभिभावकों के साथ सम्मिलित होंगे। प्रचार समिति के सुबोध शर्मा एवं निलेश शर्मा के अनुसार सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया, विशेष अतिथि गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, सारस्वत अतिथि राजेश तिवारी, पं. राजेश त्रिवेदी, विजय शर्मा, महिला अध्यक्ष माया
त्रिवेदी, पं. बुध्दिप्रकाश शास्त्री, सत्यनारायण शर्मा उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9 बजे आयोजन समिति सदस्यों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर एवं महर्षि गौतम का पूजन कर किया जाएगा। अतिथियों के स्वागत, उद्बोधन के साथ ही मंच से अतिथियों द्वारा स्मारिका मिलन संयोग का विमोचन किया जाएगा। तत्पश्चात युवक युवतियों द्वारा मंच से परिचय दिया जाएगा जो रात 9 बजे तक सतत जारी रहेगा। बाहर से आने वाले समाजजनों के लिए आवास की व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम स्थल पर समस्त समाजजनों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी रहेगी साथ ही असुविधा से बचने के लिए विशाल पार्किंग की व्यवस्था की गई है। समाज के गोपाल जोशी, यशवंत व्यास, मुकेश बटवाल, राजेश शर्मा, जीवन तिवारी, पंकज दुबे, रूपम व्यास, संचित शर्मा, प्रमेश पंचोली आदि ने सम्मेलन में समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेने का अनुरोध किया है। बेवसाईट और एप पर भेजी प्रविष्टियां देशभर से आॅनलाईन तथा आॅफलाईन 1 हजार से अधिक युवक-युवतियों की प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी हैं। समाज की ओर से वेबसाईट और एप्स तैयार किया गया था जिसका लाभ समाजजनों ने लिया और ज्यादातर प्रविष्टियां आॅनलाईन जमा कराई। कार्यक्रम स्थल पर ही पत्रिका मिलान के लिए कम्प्यूटर तथा पंडितों की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। इसके लिए अलग से काउंटर लगाया जाएगा। वहीं स्क्रीन पर मंच का लाईव प्रसारण चलेगा जिससे समाजजन मंच से दूर बैठकर भी मंच की गतिविधियों को देख सकेंगे। 

Leave a reply