top header advertisement
Home - उज्जैन << मंत्री श्रीमती चिटनिस ने केन्द्रीय मंत्री श्रीमती गांधी से की भेंट प्रदेश की आँगनबाडियों, सखी तथा सबला योजना के विस्तार का अनुरोध

मंत्री श्रीमती चिटनिस ने केन्द्रीय मंत्री श्रीमती गांधी से की भेंट प्रदेश की आँगनबाडियों, सखी तथा सबला योजना के विस्तार का अनुरोध



उज्जैन। महिला-बाल विकास, मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने दिल्ली में
केन्द्रीय महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका गांधी से भेंटकर प्रदेश में न्यूट्रीशन स्मार्ट
विलेज विकसित करने के लिये जारी प्रयासों की जानकारी दी है। श्रीमती चिटनिस ने केन्द्रीय
मंत्री से प्रदेश में एकीकृत बाल विकास सेवा के विस्तार तथा सर्वव्यापीकरण के लिए 11 हजार
120 नवीन आँगनबाड़ियाँ तथा 79 बाल विकास परियोजनाएँ आरंभ कराने का अनुरोध किया।
प्रदेश में सबला योजना और नवीन वन स्टॉप सेंटर शुरू करने की आवश्यकता बताई।
श्रीमती चिटनिस ने केन्द्रीय मंत्री को प्रदेश के 18 जिलों में आरंभ हुए वन स्टॉप सेंटर
&quot;सखी&quot; के अन्तर्गत हुए कार्यों की जानकारी देते हुए शेष 33 जिलों के लिए भी वन स्टॉप
सेंटर आरंभ करने का अनुरोध किया। उन्होंने ग्रामीण तथा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों की किशोरी
बालिकाओं में स्वास्थ्य पोषण, व्यवसायिक प्रशिक्षण तथा रोजगार उन्मुखीकरण विषयों पर
जागरूकता के लिए प्रदेश के 36 जिलों में सबला योजना को स्वीकृति का भी अनुरोध किया है।
श्रीमती चिटनिस ने ऑगनबाड़ी केन्द्रों के भवन किराये में वृद्धि तथा ऑगनवाड़ी
कार्यकर्ता, सहायिकाओं और पर्यवेक्षक का विभाग की योजनाओं पर सघन प्रशिक्षण आयोजित
करने के लिये जिला स्तर पर व्यवस्था विकसित करने की आवश्यकता बताई।

Leave a reply