मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना अन्तर्गत पंजीयन करने की समय-सारणी तय
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना अन्तर्गत ग्राम
पंचायत में निवासरत खेतिहर मजदूरों के समग्र पोर्टल पर पंजीयन एवं परिचय-पत्र जारी करने के लिये समय-
सारणी निर्धारित कर दी गई है। इसके तहत 15 सितम्बर तक पंजीयन कर हितग्राही को परिचय-पत्र वितरित
करने के निर्देश दिये गये हैं।
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने निर्देश दिये हैं कि सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी 2
सितम्बर को पटवारी से भूमिहीन परिवार की सूची प्राप्त करेंगे। 5 सितम्बर को पूर्व में पंजीकृत मनरेगा श्रमिक
तथा समग्र पोर्टल से डाउनलोड की गई सूची को अद्यतन करेंगे। 6, 7 एवं 8 सितम्बर को ग्राम सभा में सूची
को अन्तिम रूप देकर पंजीकरण के लिये आवश्यक जानकारी एकत्रित करेंगे। 9, 10 एवं 11 सितम्बर को
क्लस्टर मुख्यालय की ग्राम पंचायत में सचिव एवं सहायक सचिव व क्लस्टर प्रभारी द्वारा ऑनलाइन जानकारी
प्रविष्ट की जायेगी। 12 सितम्बर को जनपद पंचायत स्तर पर अभिलेख प्रस्तुत करके परिचय-पत्र प्रिंट कराये
जायेंगे एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर किये जायेंगे। 15 सितम्बर को हितग्राही को परिचय-पत्र
का वितरण किया जायेगा।