top header advertisement
Home - उज्जैन << 7 सितम्बर को ‘संकल्प से सिद्धि अभियान’ का कार्यक्रम आयोजित होगा

7 सितम्बर को ‘संकल्प से सिद्धि अभियान’ का कार्यक्रम आयोजित होगा



उज्जैन । राज्य शासन के निर्देश अनुसार प्रत्येक जिले में 7 सितम्बर को प्रभारी मंत्री की
अध्यक्षता में जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस
कार्यक्रम में नये भारत के निर्माण का संकल्प लिया जायेगा, स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा एवं युवाओं को
भारत के गौरवशाली इतिहास के बारे में जानकारी दी जायेगी। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने जिला पंचायत के
मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी को आयोजन की आवश्यक
कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
राज्य शासन के निर्देश अनुसार संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम में देश के महापुरूषों जैसे- अंबेडकर, वीर
सांवरकर और शहीद भगतसिंह पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा। आमजन को गरीबी, भ्रष्टाचार,
जातिवाद, साम्प्रदायिकता, आतंकवाद के खतरों से आगाह करने एवं उनके उन्मूलन हेतु संकल्प दिलाया जायेगा।
कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान के साथ-साथ रक्तदान शिविर, मानव श्र्ंखला बनाना, वृक्षारोपण, साहित्यिक एवं
सांस्कृतिक आदि गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में जिले के स्वयंसेवी एवं सामाजिक
संगठनों को भी शामिल किया जायेगा। राज्य शासन के निर्देश हैं कि स्थानीय स्तर पर नि:स्वार्थ भाव से उत्कृष्ट
एवं अनुकरणीय कार्य कर रहे समाजसेवी अथवा स्वैच्छिक संगठन का सम्मान किया जाये।

Leave a reply