डोल ग्यारस चल समारोह के लिये मजिस्ट्रेट्स की ड्यूटी लगाई
उज्जैन। उज्जैन शहर में 2 सितम्बर को दोपहर 3 बजे से डोल ग्यारस चल
समारोह निकाले जायेंगे। मुख्य रूप से चल समारोह गोपाल मन्दिर से प्रारम्भ होकर टंकी चौराहा,
भार्गव चौराहा, खजूर वाली मस्ज़िद, अब्दालपुरा, जीवाजीगंज, लालबाई फूलबाई मार्ग होते हुए सोलह
सागर पहुंचेगा। इसी प्रकार फ्रीगंज से प्रारम्भ होने वाले डोल चल समारोह किशनपुरा एवं तीनबत्ती
चौराहा से आकर टॉवर चौक पर एकत्रित होंगे। यहां से देवासगेट, मालीपुरा, नईसड़क होते हुए बड़े
गोपाल मन्दिर पर एकत्रित होकर सोलह सागर पहुंचेंगे।
एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी ने इस अवसर पर कानून व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक कार्यवाहियां
सुनिश्चित करने के लिये कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी पुलिस अधिकारियों के साथ लगाने के
आदेश जारी किये हैं। जारी आदेश के तहत तहसीलदार श्री राजाराम करजरे चल समारोह के आगे
चलेंगे। इनके साथ थाना प्रभारी श्री ओपी अहिर रहेंगे। सहायक अधीक्षक श्री ओमप्रकाश बेड़ा चल
समारोह के मध्य में रहेंगे। इनके साथ थाना प्रभारी श्री शिवा निनामा रहेंगे। अधीक्षक भू-अभिलेख श्री
एमएस बारस्कर चल समारोह के अन्त में रहेंगे तथा इनके साथ थाना प्रभारी श्री एमएस परमार रहेंगे।
संयुक्त कलेक्टर श्री केके रावत एवं सहायक अधीक्षक सुश्री पूनम शेखावत टॉवर चौक व आसपास के
क्षेत्र की सम्पूर्ण व्यवस्था देखेंगे। इनके साथ सीएसपी माधव नगर श्री सतीश समाधिया रहेंगे। डिप्टी
कलेक्टर श्री प्रदीप सोनी एवं सुश्री शिवानी श्रीवास्तव नायब तहसीलदार कोतवाली क्षेत्र, गोपाल मन्दिर
एवं छत्रीचौक की सम्पूर्ण व्यवस्था देखेंगे। इनके साथ सीएसपी नीलगंगा, कोतवाली श्रीमती शकुन्तला
रूहल रहेंगी। एसडीएम सिटी श्री एसआर सोलंकी जीवाजीगंज व सोलह सागर क्षेत्र की सम्पूर्ण व्यवस्था
देखेंगे। इनके साथ सीएसपी श्री मलकीतसिंह रहेंगे। अपर तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री
अनिरूद्ध मिश्रा तीनबत्ती से टॉवरचौक एवं कण्ठाल से गोपाल मन्दिर की सम्पूर्ण व्यवस्था देखेंगे।
इनके साथ उप निरीक्षक श्री केएस गेहलोत रहेंगे। नायब तहसीलदार श्री आलोक चौरे टॉवर चौक से
चामुण्डा माता एवं सोलह सागर क्षेत्र की सम्पूर्ण व्यवस्था देखेंगे। इनके साथ उप निरीक्षक श्री आरएन
सिंह रहेंगे। तहसीलदार श्री सुदीप मीणा चामुण्डा माता से मालीपुरा एवं दौलतगंज की सम्पूर्ण व्यवस्था
देखेंगे। इनके साथ उप निरीक्षक श्री पीसी वर्मा रहेंगे। श्री मूलचन्द जूनवाल नायब तहसीलदार की ड्यूटी
दौलतगंज से कण्ठाल चौराहा लगाई गई है। इनके साथ उप निरीक्षक श्री जीआर मुजाल्दा रहेंगे।
सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री सतीश व्यास गोपाल मन्दिर से टंकी चौक तक की ड्यूटी करेंगे तथा
इनके साथ उप निरीक्षक श्री पीके ठाकरिया रहेंगे। सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री अनिल शर्मा टंकी
चौक से भार्गव चौक की व्यवस्था देखेंगे। इनके साथ उप निरीक्षक श्री एके वसुनिया रहेंगे। सहायक
अधीक्षक भू-अभिलेख श्री प्रभुलाल वर्मा भार्गव चौक से अंकपात तिराहा तक की सम्पूर्ण व्यवस्था के
प्रभारी रहेंगे। इनके साथ थाना प्रभारी श्री ओपी मिश्रा रहेंगे। सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री तेजराम
राठौर अंकपात तिराहा से सोलह सागर की सम्पूर्ण व्यवस्था देखेंगे। इनके साथ उप निरीक्षक पुलिस श्री
रोहित पटेल रहेंगे। अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री क्षितिज शर्मा सम्पूर्ण समय चल समारोह के साथ
रहेंगे।