गायों के भोजन प्रबंध हेतु 10 ड्रम गौशाला में भेंट
उज्जैन @ जैन सोशल ग्रुप मुस्कान द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत गौशाल में गायों के भोजन प्रबंध हेतु 10 ड्रम समाज सेवी राकेश वनवट के सुपुर्द किये गए। ग्रुप संयोजक अंजू सुराणा के अनुसार इस अवसर पर जेएसआईएफ वाइस प्रेसीडेंट मनीष कोठारी, मंगल यात्रा संपादक मनोज सुराणा, निर्मला सेठिया, धर्मेन्द्र जैन, ललित कोठारी, देवेन्द्र बम, संतोष सालेचा, प्रदीप नाहटा, अजय बम्बोरी, आभा बांठिया, मधुलिका सिरोलिया, अभिषेक सेठिया, संतोष कोठारी, मनीषा कोठारी, वीरेंद्र गोलेछा, जुली गोलेछा, माधुर्य सुराणा, उर्मिला सेठिया, जय जैन, सुरेश बाफना, महेश घुगरिया, राजकुमार संघवी, राजेंद्र जैन, ऐश्वर्य सुराणा, सुनीता बम्बोरी, ज्योति बम आदि उपस्थित रहे।