top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से लम्बित प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की

मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से लम्बित प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की


उज्जैन @ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विभिन्न जिलों में काफी समय से लम्बित सड़क, सिंचाई परियोजना, भवन, चिकित्सा महाविद्यालय आदि की समीक्षा की एवं निर्देश दिये कि 2018 में उक्त सभी परियोजनाएं पूर्ण की जायें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उज्जैन शहर में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में पूछताछ की। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने इस सम्बन्ध में जानकारी दी कि उज्जैन शहर में मंछामन व कानीपुरा क्षेत्र में 18 एकड़ जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य संचालित है। कानीपुरा में कुछ सर्वे नम्बर पर कोर्ट का स्टे है, जिसको हटाने के लिये अर्जेन्ट हियरिंग का आवेदन लगाया गया है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना में 2018 में पजेशन दिया जाये। वीडियो कॉन्फ्रेंस में नगर निगम आयुक्त डॉ.विजय कुमार जे., जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a reply