सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य का हुआ भूमिपूजन
उज्जैन। वार्ड क्रमांक 32 स्थित उपकेश्वर चैराहा गली में क्षेत्रीय पार्षद मुजफ्फर हुसैन के प्रयासों से करीब 9 लाख की लागत से सीमेंट कांक्रीट सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। उक्त निर्माण कार्य का भूमिपूजन उर्जा मंत्री पारस जैन, महापौर मीना जोनवाल एवं मंडल अध्यक्ष हेमंत व्यास के आतिथ्य में हुआ।
इस अवसर पर रशीद शेख, मशाल सोसायटी अध्यक्ष अशरफ पठान, शोहेब मुजफ्फर हुसैन, चंदू मेकेनिक, युवा मोर्चा अध्यक्ष अमय आपटे, भारती दीदी, मुकेश मालवीय, प्रकाश मालवीय, मुर्तजा बड़वाहवाला, डाॅ. शकील अंसारी, फारूक कुरैशी, हफीज कुरैशी, इकबाल नागौरी, बाबर खान, नईम उद्दीन, शहजाद नागौरी, हज कमेटी सदस्य हाजी इकबाल हुसैन आदि उपस्थित थे।