शिविर लगाकर बनवाए यलो कार्ड, समारोह पूर्वक किया वितरण
उज्जैन। वार्ड क्रमांक 32 के पार्षद मुजफ्फर हुसैन की पहल पर महाकाल
मार्ग क्षेत्र में यलो कार्ड बनाने हेतु शिविर आयोजित किया गया। जिसमें
वार्डवासियों ने सजगता का परिचय दिया और यलो कार्ड बनाने हेतु जरूरी
दस्तावेज पेश कर पंजीयन कराया।
यलो कार्ड बनने पर पार्षद हुसैन ने सभी हितग्राहियों को कार्ड का वितरण
तोपखाना क्षेत्र में समारोहपूर्वक किया। इस अवसर पर जियाजउद्दीन, मो.
अयाज, अ. रहमान, निर्मल, मो. जावेद, मो. शरीफ, जलालउद्दीन, मो. शाहिद
खान, नरेन्द्रसिंह, दिलीप शर्मा, विष्णुप्राद, रशीद शेख, मशाल एज्यूकेशनल
एंड सोसायटी के अध्यक्ष अशरफ पठान, रशीद शेख, बाबर खान, शोऐब मुजफ्फर
हुसैन, लक्की कुरैशी, इकबाल नागौरी, शहजाद भाई आदि मौजूद थे।