top header advertisement
Home - उज्जैन << किसानों को उनकी फसल का वाजिब दाम हर कीमत पर मिलेगा

किसानों को उनकी फसल का वाजिब दाम हर कीमत पर मिलेगा


 

किसान सम्मेलन में बोले कृषि मंत्री-मंडी में नवनिर्मित प्रशासनिक भवन, हम्माल तुलावटी कक्ष, हाईराइज शेड, बगीचा सौंदर्यीकरण का लोकार्पण कर किया पं. दीनदयाल उपाध्याय द्वार का शिलान्यास

उज्जैन। प्रदेश के किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम हर कीमत पर मिलेगा। इसके लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास करेगी। किसानों को उपज का उचित दाम दिलाने के लिए प्रदेश सरकार ने भावान्तर योजना लागु की है। जिसमें समर्थन मूल्य और मॉडल भाव के बीच के अंतर की राशि सीधे किसानों के खाते में डाल दी जाएगी।

उक्त विचार प्रदेश के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कृषि उपज मंडी में आयोजित किसान सम्मलेन में व्यक्त किये। कृषि मंत्री बिसेन ने मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला द्वारा फल सब्जी मंडी विकास हेतु अधोसंरचना निधि से प्रस्तावित 17 करोड़ की डी.पी.आर. की स्वीकृति तथा मंडी के समीप स्थित नरेश जिनिंग फैक्ट्री की 5 हैक्टेयर भूमि फूल फल सब्जी मंडी के विस्तार हेतु शासन द्वारा मंडी को देने की मांग की जाने से कृषि मंत्री द्वारा प्रस्तावित डी.पी.आर. में प्रथम चरण में 8.70 करोड़ रू. मंच पर ही स्वीकृति की घोषणा की गई। साथ ही नरेश जिनिंग की भूमि म.प्र.शासन से मंडी के विस्तार हेतु दिलाने के आश्वासन के साथ जब भी नरेश जिनिंग की भूमि मंडी को मिलेगी तब 50 लाख रू. उसके बाउंड्रीवाल हेतु तत्काल देने की घोषणा की गई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री फसल बीमा के दावों के प्रमाण पत्र वितरित किये गए। अध्यक्षता कर रहे ऊर्जा मंत्री पारस जैन द्वारा उज्जैन कृषि उपज मंडी में हुए निर्माण कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश एवं संभाग की अन्य मंडियां उज्जैन कृषि उपज मंडी को मॉडल मानते हुए निर्माण कार्यों से प्रेरणा ले। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि राज्यसभा सदस्य डॉ. सत्यनारायाण जटिया, सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीय, विधायक अनिल फिरोजिया एवं जिला पंचायत अध्यक्ष महेश परमार ने किसानों को संबोधित करते हुए मंडी के निर्माण कार्यों की प्रशंसा की। सर्वप्रथम कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन द्वारा मंडी के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन, हम्माल तुलावटी कक्ष का शुभारम्भ, हाईराइज शेड क्र.1, क्र.2 तथा बगीचा सौंदर्यीकरण का लोकार्पण तथा फाजलपुरा गेट पर निर्माण होने वाले प. दीनदयाल उपाध्याय द्वार का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि महापौर मीना विजय जोनवाल, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष किशनसिंह भटोल, विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, पूर्व विधायक लालसिंह राणावत, कृषि जिला पंचायत के कृषि स्थायी समिति के सभापति किशोर शर्मा, पार्षद करूणा आनंद जैन, किशोर मेहता जिला सहकारी बैंक उपाध्यक्ष, पूर्व जिला अध्यक्ष मदनलाल सांखला, पूर्व माटीकला बोर्ड अध्यक्ष अशोक प्रजापत, मंडी मंदसौर की अध्यक्षा रमादेवी गुर्जर, रामेश्वर पाटीदार, पूर्व अध्यक्ष उज्जैन मंडी आदि उपस्थित थे। अतिथियों का साफा बाँधकर एवं फूल माला से स्वागत मंडी समिति के उपाध्यक्ष शेरअली पटेल, संचालक गण रघुनन्दन पाटीदार, दशरथ बाड़ोलिया, कमलसिंह हिरावत, कन्हैयालाल मीणा, कमलसिंह पटेल, मुकेश हरभजनका, सिद्धनाथ चैहान, भंवरसिंह राठौर, करण कुमारिया, मनीष अग्रवाल, सतीश राजवानी द्वारा किया गया। संचालन शोभाराम मालवीय ने किया एवं आभार मंडी सचिव राजेश गोयल ने माना। 

Leave a reply