top header advertisement
Home - उज्जैन << कुछ यादें शहीदों के नाम समारेाह सम्पन्न

कुछ यादें शहीदों के नाम समारेाह सम्पन्न


उज्जैन @ काया एरोबिक्स एण्ड डांस एकेडमी द्वारा मंगलवार को कुछ यादें शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्वोत्तम नृत्य अकादमी के संचालक हरिहरेश्वर पोद््दार, पार्षद संतोष व्यास, अखाड़ा परिषद महामंत्री अवधेशपुरी महाराज थे। कार्यक्रम के दौरान एकेडमी के कलाकारों ने देश-प्रेम से ओतप्रोत नृत्यांजलि की प्रस्तुति दी। साथ ही शहीद बलराम जोशी के ताऊजी राजेश जोशी का सम्मान किया गया। वहीं समाजसेवा के क्षेत्र में विशेष कार्य करने के लिए संस्था द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा कु.दीक्षा शर्मा को सम्मानित किया गया। यह जानकारी काया एरोबिक्स के संचालक करण खाण्डेगर ने दी।

Leave a reply