श्री जगन्नाथपुरी यात्रा आज
उज्जैन 30 अगस्त। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अन्तर्गत 31 अगस्त को श्री जगन्नाथपुरी यात्रा की
स्पेशल ट्रेन से जिला उज्जैन के 240 यात्रियों को तीर्थ दर्शन के लिये भेजा जायेगा। यात्रा की वापसी 5 सितम्बर
को होगी।
उक्त यात्रा हेतु उज्जैन जिले के यात्रीगण 31 अगस्त को दोपहर एक बजे तथा यात्रा की व्यवस्था में
लगे जिला स्तर एवं नगरीय/ग्रामीण निकाय के अधिकारी, कर्मचारी दोपहर 12.30 बजे उज्जैन माधव नगर रेलवे
स्टेशन (नये पुल के पास प्लेटफार्म नम्बर-8) पर उपस्थित होंगे, जहां यात्रियों की पहचान कर टिकिट वितरण की
कार्यवाही की जायेगी।