बलराम जयन्ती के अवसर पर कृषि उपज मंडी प्रांगण उज्जैन में कृषक सम्मेलन
उज्जैन । बलराम जयन्ती के अवसर पर कृषि उपज मंडी प्रांगण उज्जैन में कृषक सम्मेलन
के अवसर पर विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण कृषि मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन एवं ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन
सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया। कृषि मंत्री श्री बिसेन ने इस अवसर पर किसानों से कहा कि भावान्तर
योजना रबी के मौसम में पायलट योजना के रूप में चलाई जायेगी। किसानों के हित में मंडियों के विकास के
साथ-साथ किसानों की आय दोगुनी करने का सरकार ने संकल्प लिया है। भावान्तर योजना किसानों को कृषि
उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने और मंडी दरों में गिरावट से किसानों को सुरक्षा प्रदान करने के
लिये योजना बनाई गई है। किसानों का पंजीयन 15 अक्टूबर तक भावान्तर भुगतान योजना पोर्टल पर किया
जायेगा। योजना का लाभ मध्य प्रदेश के किसान राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित फसल पर ले सकेंगे। योजना में
पंजीयन के बाद किसानों को युनिक आईडी प्रदान किया जायेगा।