top header advertisement
Home - उज्जैन << रबी फसल के लिये किसान 15 सितम्बर से बीमा करवायें

रबी फसल के लिये किसान 15 सितम्बर से बीमा करवायें


 

उज्जैन 30 अगस्त। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत रबी फसल अन्तर्गत गेहूं चने की फसल
का बीमा कृषक 15 सितम्बर से करवा सकते हैं। ऋणी कृषकों का बीमा सम्बन्धित बैंक द्वारा किया जायेगा,
जबकि अऋणी कृषक निकट के बैंक में जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं
वर्ष 2016 के बीमित कृषकों को 27 करोड़ की राशि

उज्जैन जिले में वर्ष 2016 की खरीफ (सोयाबीन) की 27 करोड़ 39 लाख रूपये की दावा राशि 26 हजार
397 कृषकों को बैंकों द्वारा दी जा रही है। यही नहीं स्थानीय आपदा के तहत एक हजार चार कृषकों को तीन
करोड़ 63 लाख रूपये की राशि अलग से दी जा रही है। इस तरह किसानों को कुल 31 करोड़ दो लाख रूपये की
दावा राशि का भुगतान किया जा रहा है।

Leave a reply