top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री नाकोड़ा तीर्थ ट्रस्ट चेयरमैन का बहुमान

श्री नाकोड़ा तीर्थ ट्रस्ट चेयरमैन का बहुमान


उज्जैन। श्री नाकोड़ा तीर्थ ट्रस्ट चेयरमैन अमृतलाल जैन का बुधवार को उज्जैन आगमन हुआ। इस अवसर पर उन्होंने सिद्धचक्र केसरियानाथ महातीर्थ खाराकुवा मंदिर पर दर्शन कर गच्छाधिपति आचार्य दौलतसगर जी मसा व आचार्य हर्ष सागर सूरी जी मसा से आशीर्वाद लिया। श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी ट्रस्ट मंडल की ओर से उनका शाल श्रीफल भेंट कर बहुमान किया गया। इस दौरान उनके साथ नाकोड़ा भैरव उपासक प्रकाश सुराणा, सिद्धार्थ कोठारी इंदौर और प्रसन्न जैन भी थे। ट्रस्ट मंडल के सचिव जयंतीलाल जैन तेलवाला, तेज कुमार सिरोलिया, संजय जैन ज्वेलर्स, राहुल कटारिया,प्रकाश नाहर, रितेश खाबिया, मनीष पुजारी आदि मौजूद रहे।

Leave a reply