राधाकृष्ण मंदिर में भागवत कथा आज से
उज्जैन। लक्षकार समाज की धर्मशाला राधाकृष्ण मंदिर में 7 दिवसीय संगीतमय भागवत कथा का शुभारंभ आज से होगा। पं. गोवर्धन भट्ट के मुख से प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक कथावाचन किया जाएगा।
जिला सहकारी संघ प्रबंधक जगदीश बैरागी के अनुसार आज 30 अगस्त से 5 सितंबर तक चलने वाली भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। भागवत कथा का आयोजन राधाकृष्ण मित्र मंडल द्वारा किया जा रहा है। इस धार्मिक अवसर पर पूजन कार्य जगदीशप्रसाद बैरागी द्वारा प्रतिदिन प्रातः 11 बजे किया जाएगा। कथा में पधारकर धर्मलाभ लेने की अपील पुजारी ईश्वरलाल अग्निहोत्री, रामचंद्र गेहलोत, कृष्णलाल केथुनी आदि ने की है।