top header advertisement
Home - उज्जैन << खेल दिवस पर खिलाड़ियों का सम्मान

खेल दिवस पर खिलाड़ियों का सम्मान


उज्जैन। खेल दिवस के अवसर पर जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा उत्कृृृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान समारोह का आयोजन पुलिस लाईन स्थित सामुदायिक भवन में किया गया। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रूबिका देवान के अनुसार समारोह में मुख्य अतिथि निगम सभापति सोनु गेहलोत थे। विशेष अतिथी के रूप में अन्तर्राष्ट्रीय बास्केटबाॅल खिलाड़़ी रितु शर्मा, अन्तर्राष्ट्रीय बास्केटबाॅल खिलाड़़ी शिशिर सिंह उपस्थित थे।  इस अवसर पर रितु शर्मा एवं शिशिर सिंह, सहित सभी उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। साथ ही सोनू गेहलोत ने हांकी खिलाड़ियों को खेल विभाग की ओर से हांकी किट वितरित की गई। अतिथि स्वागत रूबिका देवान ने किया। संचालन जिला मल्लखम्ब प्रशिक्षक मोहनलाल बम्बोरिया ने किया। 

Leave a reply