top header advertisement
Home - उज्जैन << शुरू किया गौमाता बचाओ अभियान

शुरू किया गौमाता बचाओ अभियान


उज्जैन। अवैध गौवंश परिवहन पर लगाम नहीं लग पाने के कारण सोमवार से अभा हिंदू महासभा एवं मध्यप्रदेश युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास के कार्यकर्ता स्वयं सड़क पर उतरे और गौमाता बचाओ अभियान चलाया। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात इंगोरिया थाना क्षेत्र में पुलिस के सहयोग से कार्यकर्ताओं ने एक गाड़ी पकड़ी जिसमें 5 केड़े अवैध रूप से बैचने जा रहे थे। पुलिस ने तीन आरोपियों को भी हिरासत में लिया है। 

महासभा प्रदेश प्रवक्ता मनीषसिंह चैहान के अनुसार एडिशनल एसपी देहात मनीष खत्री, एसपी क्राईम ब्रांच राजेश सहाय, एसडीओपी बड़नगर, थाना प्रभारी के सहयोग से घट्टिया से बड़नगर इंगोरिया तक सख्त चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें धार जिले के कानून हाट में ले जा रहे 5 केड़ों से भरी गाड़ी एमपी 09 एलएन 9579 को पकड़ा। इस तरह गाड़ी में भरकर धार जिले के हाट में गौवंश को बेचा जाता है जहां से भारत के अन्य राज्यों में बेचा जाता है। पुलिस ने तीन आरोपी भी हिरासत में लिये हैं। कार्रवाई के दौरान हरि माली, राहुल मोडावत, पवन बारोलिया, इंगोरिया उपसरपंच लाखनसिंह चैहान, दशरथ आंजना, राजेश पांचाल, कृष्णा मालवीय, विकास गोयल, सुरजसिंह तंवर, सन्नी अंतिया, जगदीश पटेल, राकेश शर्मा, संजयसिंह चैहान, निर्मल सेन, अंबाराम माली, पप्पूनाथ मकवाना, संतोष मालवीय, हरीश राठौर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। 

Leave a reply