श्री भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज ने किया रथयात्रा का स्वागत
उज्जैन। देश में जातिगत नहीं बल्कि आर्थिक आधार पर आरक्षण देने हेतु कश्मीर से कन्याकुमारी तक जनजागरण हेतु निकाली जा रही रथयात्रा का उज्जैन पहुंचने पर श्री भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
श्री भृगु भार्गव समाज अध्यक्ष यशवंत भार्गव के अनुसार यात्रा का उद्देश्य सभी समाज के लोगों से आर्थिक आधार पर आरक्षण पर जनमत तैयार करना है। साथ ही पदोन्नति में आरक्षण तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की भी मांग की गई। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्रसिंह तंवर के नेतृत्व में निकाली जा रही यह यात्रा सोमवार को उज्जैन पहुंची। अभा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुरेन्द्र चतुर्वेदी, पं. जियालाल शर्मा, यशवंत भार्गव सहित विजय दुबे, पदमकुमार टेडिया, उमेश भार्गव, दिलीप भार्गव, जगदीश भार्गव, विजय शर्मा (लम्पी), ओमप्रकाश भार्गव, संतोष चैधरी, ओमप्रकाश भार्गव, सत्यप्रकाश भार्गव, सत्यनारायण दुबे, अशोक भार्गव, लक्ष्मणप्रसाद पचैरी, सुमित भार्गव सहित समस्त भार्गव समाजजनों द्वारा ऋषिनगर पेट्रोल पंप पर रथयात्रा का स्वागत किया।