नानाखेड़ा स्टेडियम पर बनेगा हॉकर्स झोन
उज्जैन। वार्ड क्रमांक 48 स्थित नानाखेड़ा स्टेडियम के समीप क्षेत्रीय पार्षद एवं झोन अध्यक्ष संतोष यादव के प्रयासों से बनने वाले हॉकर्स झोन निर्माण कार्य का शिलान्यास मंगलवार को हुआ। 48 लाख की लागत से निर्मित होने वाले इस हॉकर्स झोन के बन जाने से क्षेत्रीय रहवासियों को लाभ होगा।
शिलान्यास समारोह राज्यसभा सदस्य डाॅ. सत्यनारायण जटिया के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। अध्यक्षता महापौर मीना जोनवाल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सिंहस्थ मेला प्राधिकरण अध्यक्ष दिवाकर नातू, निगम सभापति सोनू गेहलोत, खाद्य आयोग सदस्य किशोर खंडेलवाल, लोकनिर्माण विभाग प्रभारी सत्यनारायण चैहान उपस्थित थे। भूमिपूजन समारोह में पार्षद कलावती यादव, महाराजवाड़ा मंडल अध्यक्ष पंकज मिश्रा, मंडल महामंत्री संजय राजौरिया, प्रकाश जायसवाल, डॉ रामअवतार कुशवाह, मंडल उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव, अजय शुक्ला, राजेश अहिरवार, मंडल मंत्री नवल ओसवाल, संदीप प्रजापती, पूर्व पार्षद जगदीश पांचाल, गिरीश शास्त्री सहित कार्यकर्ता नवीन यादव, नरेंद्र कुशवाह, शैलेन्द्र (कालू) यादव, गजेंद्र खत्री, नरेंद्र कुशवाह, सचिन वर्मा, महेंद्र वागेरा, अतुल जाट, मोनू भदौरिया, जितेंद्र तोमर, शुभम तोमर, आयुष यादव, अंकित सिसौदिया, अंकुश सिसौदिया, अर्पित परमार, कार्तिकेय मिश्रा आदि उपस्थित थे। आभार पार्षद संतोष यादव ने माना।