दिवंगत पत्रकारों की स्मृति में फोटो गैलरी प्रेस क्लब में बनेगी
-समिति की पहली बैठक में गैलरी के लिए सूची बनाई
उज्जैन। शहर के वरिष्ठ एवं दिवंगत पत्रकारों की स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए फोटो गैलरी प्रेस क्लब में बनाई जाएगी। इसके लिए बनाई गई समिति की पहली बैठक में दिवंगत पत्रकारों की सूची तैयार कर ली गई है। अगली बैठक में आने वाले सुझावों के अनुसार दिवंगत पत्रकारों के नाम और शामिल किए जा सकते हैं।
दिवंगत पत्रकारों की स्मृति में प्रेस क्लब की बनाई गई समिति की पहली बैठक सोमवार को सोसायटी फॉर प्रेस क्लब में हुई। अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार डॉ. अरुण जैन ने की। इसमें दिवंगत वरिष्ठ पत्रकारों की सूची तैयार की गई। ये वे पत्रकार हैं, जिनसे इस शहर और वर्तमान पीढ़ी के पत्रकारों को मार्गदर्शन एवं प्रेरणा मिली है। उनके द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में की गई श्रेष्ठ सेवाओं का उल्लेख भी मिल सकेगा। बैठक में समिति के सर्वश्री सतीश गौड़, संदीप वत्स, संदीप कुलश्रेष्ठ, मनोज पारिख एवं राजेन्द्र पुरोहित उपस्थित थे। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार नगर के दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार सर्वश्री स्व. मानसिंह राही, कन्हैयालाल वैद्य, अवंतीलाल जैन, प्रेमनारायण पंडित, ठाकुर शिवप्रतापसिंह, गोवर्धनलाल मेहता, गोविंददास, रमेश पण्ड्या, बंसीधर मेहरवाल, शिवकुमार वत्स, प्रेम भटनागर, सत्यनारायण गोयल, मोहनलाल गोयल, नजीर अहमद, श्रवणसिंह तोमर, भैयालाल यादव, मानसिंह बैस, रामकिशोर गुप्ता, अजय वर्मा, विमलचंद जैन, बसंतीलाल बम, सुखनंदन जोशी, प्रकाश बोहरा, रामस्वरूप माहेश्वरी, श्याम शर्मा, रामरतन ज्वेल, कलानिधि चंचल, रामेन्द्र रघुवंशी, भोजेन्द्र कुलश्रेष्ठ, राजकुमारी सिसोदिया, ज्योतिप्रकाश श्रीवास्तव, विष्णुकुमार वर्मा 'विद्रोहीÓ, संतोष नागर, चंदन गुप्ता, के.के. पाण्डेय के नाम शामिल किए गए हैं। इसके अलावा प्रेस फोटोग्राफर एवं मीडिया कैमरामेन दिनेश सिसोदिया, सी.एल. मंडेरिया को भी शामिल किया गया है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दिवंगत वरिष्ठ पत्रकारों की फोटो गैलरी के लिए नाम चयन करने के लिए अगली बैठक में तय किया जाएगा। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि दिवंगत वरिष्ठ पत्रकारों का जीवन परिचय, उनका जन्म और देहावसान की तिथि की जानकारी संबंधित परिवारों से प्राप्त की जाए ताकि उनका उल्लेख फोटो गैलरी में उनके नाम के साथ हो सके। बैठक में यह भी तय किया गया कि हासामपुरा स्थित जैन मंदिर में फोटो गैलरी बनी है, उसका भी अवलोकन कर यह तय किया जाए कि किस तरह सुसज्जित एवं व्यवस्थित फोटो गैलरी प्रेस क्लब में बनाई जा सके। फोटो की साइज और संख्या भी तय की जाएगी।