top header advertisement
Home - उज्जैन << शिक्षा जागरूकता के साथ प्रदेश स्तरीय आयोजनों को लेकर श्री मारू भांबी समाज की महापंचायत

शिक्षा जागरूकता के साथ प्रदेश स्तरीय आयोजनों को लेकर श्री मारू भांबी समाज की महापंचायत



प्रदेशभर के समाजनों की उपस्थिति में 3 सितम्बर को रतलाम मे होगा विशाल आयोजन

उज्जैन। श्रीमारू भांबी समाज की प्रदेश स्तरीय महापंचायत का आयोजन रतलाम
शहर में 3 सितम्बर रविवार को होगा। आयोजन सुबह 10 बजे से अमृत सागर
गार्डन के समीप स्थित हनुमान बाग परिसर मे होगा। महापंचायत में प्रदेश के
पदाधिकारियों के साथ ही प्रदेशभर के समाजजन शामिल होंगे।
महापंचायत का आयोजन श्री मारू भांबी समाज उत्थान समिती रतलाम द्वारा
रतलाम में किया जा रहा हैं। महापंचायत में प्रदेश स्तर पर शिक्षा
जागरूकता को लेकर अभियान और कार्ययोजनाओं को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर
चर्चा की जाएगी। साथ ही प्रदेश स्तरीय आगामी दिनों में होने वाले आयोजनों
को लेकर समाजजनों के सुझाव प्राप्त कर निर्णय लिया जाएगा। श्री मारू
भांबी समाज म.प्र. के प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णुप्रसाद पुनवर, प्रदेश सचिव
राधेश्याम मारू, प्रदेश संगठनमंत्री संजय बारूपाल, रतलाम जिलाध्यक्ष
लक्ष्मीनारायण गेहलोत ने बताया कि विगत लम्बे समय से रतलाम, मंदसौर,
नीमच, झाबुआ, उज्जैन, इन्दौर, भोपाल, धार, देवास सहित अन्य जिलों में
निवासरत समाजनों के अपेक्षानुसार 3 सितम्बर को प्रदेश स्तरीय महापंचायत
का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में स्वजातिय प्रबुद्वजन, माता-बहनो
के अलावा युवा वर्ग मे बढ़ा उत्साह होकर आयोजन मे शामिल होंगे। महापंचायत
की व्यवस्थाओं को लेकर विगत दिनों प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता मे रतलाम
जिला ईकाई ने बैठकर कर आयोजन व्यवस्थाओं को लेकर निर्णय लिए जा चुके हैं।

Leave a reply