top header advertisement
Home - उज्जैन << शहीदों को दी श्रध्दांजलि, रिमझिम बारिश में सुनाए देशभक्ति के तराने

शहीदों को दी श्रध्दांजलि, रिमझिम बारिश में सुनाए देशभक्ति के तराने


उज्जैन। शहीद पार्क स्थित अभिव्यक्ति मंच से जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में मारे गए 8 जवानों को श्रध्दाजंलि दी गई। वहीं बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत सुनाए।
संयोजक राजेश अग्रवाल के अनुसार रिमझिम बारिश के बीच इंद्राणी पंवार, श्रीनाथ चैधरी, प्रदीप गोहर, तनिष्क नागर, शुभम नरेनिया, प्रिया नागर आदि ने अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विजय अग्रवाल, मुकुंद अवाड, रमेशसिंह सिसौदिया, सपन कोटवानी, हेमंत नागर उपस्थित थे। 

Leave a reply