top header advertisement
Home - उज्जैन << सकारात्मक सोच से ही जीवन में सफलता संभव है-श्री शिवा कोटवानी

सकारात्मक सोच से ही जीवन में सफलता संभव है-श्री शिवा कोटवानी


 
उज्जैन। उक्त विचार पूर्व विधायक श्री शिवा कोटवानी ने मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ‘‘मिल-बाँचे’’ कार्यक्रम में व्यक्त किये। शासकीय मा.वि. बेगमपुरा के विद्यार्थियों को श्री कोटवानी ने लघु कथाओं के माध्यम से कई रोचक प्रसंगो से अवगत कराया। श्री कोटवानी ने देश के प्रथम राष्ट्रपति डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद, संत श्री विनोबा भावे एवं राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी आदि महापुरूषों के जीवन में घटित संस्मरण एवं रोचक लधु कथाएं सुनाई जिससे विद्यार्थी उनका अनुसरण कर जीवन के उच्च मूल्यांे को प्राप्त कर सकें।
शा.मा.वि. बेगमपुरा में आयोजित ‘‘मिल-बाँचे’’ कार्यक्रम में कन्या शिक्षा महाविद्यालय की प्रोफेसर डाॅ. वन्दना त्रिपाठी ने संस्कृत के श्लोक एवं रचनाओं को गा कर विद्यार्थियों को सुनाया जिन्हें विद्यार्थियों ने खूब पसंद किया। शा. हाईस्कूल चिन्तामण जवासिया के प्राचार्य श्री अमितोज भार्गव ने दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण गतिविधियों, जल से चिकित्सा आदि से विद्यार्थियों को परिचित कराया एवं नियमित व अनुशासित जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। समाजसेवी श्री दीपक राजवानी विद्यार्थियों को अच्छी पढ़ाई कर उज्जैन शहर, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती अनुपमा रोकड़े ने विद्यार्थियों को बड़े ही रोचक अंदाज में कहानी एवं लधु कथाएं सुनाई। एम.एड. शोधार्थी एवं प्राचार्य श्री राजेन्द्र पुरोहित ने भी विद्यार्थियों से चर्चा की एवं अनुशासन के महत्व को समझाया।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा भारतीय सेना में पदस्थ विद्यालय के विद्यार्थी श्री दिनेश यादव को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं विषय प्रवर्तन प्रधानाध्यापक श्री संजय लालवानी ने किया। आभार विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती श्वेता व्यास ने किया। 

Leave a reply