मधुमेह जाग्रति पर 18 वॉ अभियान भजन, संगीत टॉवर चौक से
उज्जैन। श्री चिकित्सा संसार पारमार्थिक न्यास द्वारा मधुमेह पर चलाये जा रहे जनजागृति अन्तर्गत 18 वॉ अभियान गणेश वंदना, गीत और संदेश के रूप में रविवार की शाम को ज्वलंत शर्मा, अनामिका शर्मा, अमित शर्मा एवं टीम के सौजन्य से टॉवर चौक उज्जैन से किया गया।
इस अवसर पर एक हजार से अधिक श्रोताओं को जीवन शैली पर आधारित सामग्री भेंट की गई।
ट्रस्ट की ओर से अध्यक्ष अशोक खण्डेलवाल, डॉ. राम अरोरा, डॉ. योगेन्द्र तिवारी, डॉ. सुदर्शन कोर, राजीव खण्डेलवाल, अमित जैन, रोशनी गोमे आदि उपस्थित थे।