महिला पतंजलि योग समिति का गठन
25 दिवसीय योग शिविर के प्रशिक्षणार्थियों को प्रदान किये प्रमाण पत्र
उज्जैन। महिला पतंजलि योग समिति द्वारा रविवार को बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें महिला पतंजलि योग समिति का गठन किया गया। साथ ही 25 दिवसीय योग शिविर में योग प्रशिक्षण प्राप्त योग प्रशिक्षणार्थियों को सहायक योग शिक्षक के प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप मे वरिष्ठ सेवावृति अदिती आर्या, विशिष्ठ अतिथि मोहन हिंगोले, महिला पतंजलि योग समिति म.प्र. पश्चिम के प्रदेश प्रभारी सुमन अग्रवाल, मंडल प्रभारी भावेश पंवार, महिला जिला प्रभारी श्रुति पेठने ने सहित समस्त कार्यकारिणी की बहनें उपस्थित हुई। बैठक में महिला पतंजलि योग समिति का गठन किया गया जिसमें जिला प्रभारी श्रुति पैठने, जिला महामंत्री अलका मालवीय, तहसील प्रभारी सुनीता हिरवे, संगठन मंत्री सीमा जैन को बनाया गया। अदिति आर्या ने अपने उद्बोधन में स्वामीजी द्वारा दिये तीन लक्ष्य स्वस्थ भारत, समृध्द भारत, चरित्रवान भारत के निर्माण में योगदान देने के तरीके बताए एवं सहयोगी बनकर इस राष्ट्रीय कार्य में अपनी भूमिका निभाना समझाया। देशप्रेम गीत देश हमें देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें की प्रस्तुति आकांक्षा सौरभ पैटने ने दी। दो बालिकाओं ने संवाद के माध्यम से योग के लाभों को बताया। आभार श्रीकांत पेटणे ने माना।