श्रीराम और हनुमान का प्रसंग सुनाकर विद्यार्थियों को पढ़ाया मर्यादा और स्वामी भक्ति का पाठ
उज्जैन। मिल बांचे कार्यक्रम के अंतर्गत मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला हाईस्कूल, शा.मा. विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय जेथल में वॉलंटियर के रूप में पहुंचे। प्रभु श्रीराम एवं हनुमानजी के प्रसंग पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को मर्यादा एवं स्वामी भक्ति का पाठ पढ़ाया। साथ ही उन्होंने बच्चों को व्यवहारिक ज्ञान, नैतिक शिक्षा तथा उनके अधिकार एवं कर्तव्य की जानकारी के साथ ही स्वच्छता एवं स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाया।
मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुण्डला द्वारा संस्था के बच्चों के साथ संवाद कर स्कूली बच्चों को राजा हरिशचंद्र से सत्य एवं निष्ठा, महाराजा शिवि से शरणागत की रक्षा करना, संत सूरदास से कठौती में गंगा, महाराणा प्रताप से शौर्यता तथा राष्ट्रभक्ति की शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रधान अध्यापक चंद्रकांत फटाले, बनवारीलाल गुप्ता, अजय पागे, साधना तारे, छाया मालवीय के साथ साथ तीनों स्कूलों के शिक्षक आदि उपस्थित थे इसी कड़ी में प्रा.वि.देवी कराडिया में भी मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला द्वारा गणित एवं हिंदी विषय पर विद्यार्थियों से विचार बांटे। इस दौरान शिक्षक भानुप्रकाश शर्मा, डॉ. हरजी शर्मा आदि उपस्थित थे।