top header advertisement
Home - उज्जैन << राज्य स्तरीय बाॅक्सिंग प्रतियोगिता में जीते 28 पदक

राज्य स्तरीय बाॅक्सिंग प्रतियोगिता में जीते 28 पदक


 
5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 15 कांस्य पदक जीतकर उज्जैन की टीम रही म.प्र. में तीसरे नंबर पर
उज्जैन। ग्वालियर में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूल्स बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 15 कांस्य पदक हासिल किये। 
उज्जैन जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष यशवंत अग्निहोत्री ने बताया कि कुल 28 पदकों के साथ उज्जैन संभाग ने मप्र में तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 19 में अजय सोलंकी, श्रेया सोनावा ने गोल्ड, अंडर 17 में यास्मीन सिध्दिकी, राधा पाटीदार, प्रतिभा मंडलोई ने गोल्ड, अंडर 19 में विभूति राठौर, गोविंद चैहान, मोनू गरगामा ने सिल्वर, अंडर 17 में जीवनलाल डाबी, लोकेश बाथम, प्रेरणा, स्नेहा ढोठरिया ने सिल्वर, अंडर 14 में अमन चैधरी ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। वहीं अंडर 19 में नीरज सिगारे, सुरेन्द्र वर्शी, अब्दुल रहमान, ललिता नायमा, इशिका पंछारिया, साधना परमार, मनीष हरोडे, लक्की पचैरी, नितिक मीणा, पिंकी शाक्यवार ने कांस्य, अंडर 17 में देव ढोठरिया, युवराजसिंह, स्नेहा ढोठरिया, मानवेन्द्रसिंह ने कांस्य, अंडर 14 में कुणाल चैहान ने कांस्य पदक जीता। उज्जैन संभाग की टीम के कोच रवि गिर्जापुरकर तथा युवराजसिंह एवं उक्त टीम के मैनेजर के रूप में सुरेन्द्र व्यास ग्वालियर गए थे। टीम की इस उपलब्धि पर उज्जैन जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों एवं कोच को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a reply