लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन आज करेंगी ‘हास्य मेव जयते’ का लोकार्पण
उज्जैन। हास्याधीश अंतरराष्ट्रीय कवि पं. ओम व्यास ओम की अनूठी स्मृतियों का अदभुत संग्रह ‘हास्य मेव जयते’ का लोकार्पण आज 28 अगस्त को मध्यान्ह 3.30 बजे कालिदास अकादमी के पं. सूर्यनारायण सभाग्रह में किया जाएगा।
आयोजन समिति के संयोजक इकबालसिंह गांधी ने बताया कि लोकार्पण प्रसंग समारोह लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के मुख्य आतिथ्य एवं पद्मश्री अंतरराष्ट्रीय कवि अशोक चक्रधर की अध्यक्षता में होगा। समारोह के विशेष अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सदस्य डॉ. सत्यनारायण जटिया, लोकसभा सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीय, महापौर मीना जोनवाल एवं निगम सभापति सोनू गहलोत रहेंगे। हास्य मेव जयते स्मारिका के संपादक स्वामी मुस्कुराके पं. शैलेंद्र व्यास एवं व्यंगकार मुकेश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकार्पण प्रसंग समारोह अवसर पर पं. ओम व्यास ओम की 93 वर्षीय मातुश्री प्रेमलता व्यास का आत्मीय अभिनंदन किया जाएगा। हास्य मेव जयते स्मारिका में देश विदेश के ओम व्यास प्रेमी के सुंदर आलेख एवं संस्मरण सम्मिलित किए गए हैं। स्मारिका का कवर पेज प्रख्यात चित्रकार अक्षय अमेरिया द्वारा निर्मित किया है। बहुप्रतिक्षित हास्य मेव जयते लोकार्पण प्रसंग समारोह पर समस्त ओम प्रेमियों को सादर आमंत्रित किया गया है। लोकार्पण समारोह के अंतर्गत हास्याचार्य पं. ओम व्यास के देश विदेश के विभिन्न काव्य मंचों की अनूठी डॉक्यूमेंट्री समारोह का विशेष आकर्षण रहेगी। समस्त काव्य एवं साहित्य प्रेमियों को समारोह में शिरकत करने की अपील कविता ओम व्यास, संजय ओजस तेजस व्यास, डॉ. संदीप नाडकर्णी, कवि अशोक भाटी, सुरेंद्र सरकिट ने की है।