top header advertisement
Home - उज्जैन << सब्जियां प्रदाय करने के लिए निविदा आज आमंत्रित

सब्जियां प्रदाय करने के लिए निविदा आज आमंत्रित


 

उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति द्वारा संचालित निःषुल्क अन्नक्षैत्र में सब्जियाॅ प्रदाय करने हेतु संबंधित व्यवसायियों से ई-टेण्डर के माध्यम से आॅनलाईन दरें सोमवार 28 अगस्त को आमंत्रित की गयी हैं। इस कार्य की अनुमानित लागत 10 लाख रूपये, अमानत राषि 20 हजार रूपये एवं टेण्डर डाक्यूमंेन्ट की लागत 2 हजार रूपये रखी गयी है। टेण्डर डाक्यूमेन्ट क्रय करने एवं बीड प्रस्तुत करने की दिनांक ई-टेण्डरिंग पोर्टल ूूूण्उचमचतवबण्हवअण्पद पर देखी जा सकती है।

Leave a reply