top header advertisement
Home - उज्जैन << वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी के लिए निविदा आज आमंत्रित

वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी के लिए निविदा आज आमंत्रित


 

उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर में वर्ष 2017-18 में होने वाले धार्मिक/सांस्कृतिक कार्यक्रमों/सत्कार व्यवस्था के अन्तर्गत आने वाले विशिष्ट, अतिविशिष्ट अतिथियों एवं समय-समय पर होने वाले आयोजनों आदि के कार्यक्रमों की फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी की व्यवस्था की जाना है। इसके लिए फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफ्री करने वाले संस्थानों से निविदा सोमवार 28 अगस्त को आमंत्रित की गई है। महाकाल मंदिर मंे विडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी जैसे श्रावण-भादों मास में निकलने वाली सवारी, श्रावण महोत्सव, उमा-सांझी, नागपंचमी, महाशिवरात्रि आदि पर्व तथा महाकाल मंदिर में आने वाले  संत सत्कार आदि की व्यवस्था हेतु फोटोग्राफी/विडियोग्राफी का कार्य किया जाना है। इस हेतु ई-टेंडर के माध्यम से आनलाईन दरें  आमंत्रित की गयी है। कार्य की अनुमानित लागत 2 लाख रूपय है। अमानत राषि 4 हजार रूपये एवं टेन्डर डाक्यूमेंन्ट की लागत 1 हजार रूपये है। टेण्डर डाक्यूमेन्ट क्रय करने एवं बीड प्रस्तुत करने की दिनांक ई-टेण्डरिंग पोर्टल ूूूण्उचमचतवबण्हवअण्पद पर देखी जा सकती है। 

निविदाकारों को अपनी निविदा महाकाल मंदिर में शीघ्र प्रस्तुत करना होगी। अधिक जानकारी के लिए अच्छुक निविदाकार मंदिर प्रबंध समिति के स्टोर शाखा से प्राप्त कर सकते है। 

Leave a reply