संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव श्री श्रीवास्तव ने भगवान महाकाल के दर्शन किये
उज्जैन । संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव ने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर में आकर भगवान महाकाल के दर्शन कर विधिवत पूजा -अर्चना की। पूजा-अर्चना पं.गोपाल त्रिवेदी ने संपन्न करवाई। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासनिक अधिकारीद्वय ने श्री श्रीवास्तव को भगवान महाकाल के आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद एवं दुपट्टा भेंट किया। इसके बाद प्रमुख सचिव ने महाकाल मंदिर परिसर स्थित सिद्धी विनायक मंदिर आदि मंदिरों के दर्शन किये। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री विजय जे., सहायक आयुक्त आबकारी, संस्कृति विभाग भोपाल के उप संचालक सुश्री वंदना पाण्डे आदि उपस्थित थे।