top header advertisement
Home - उज्जैन << पूजन सामग्री विक्रय पर प्रतिबंध

पूजन सामग्री विक्रय पर प्रतिबंध


 

      उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मन्दिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुजन बड़ी संख्या में भगवान महाकाल का पूजन-अर्चन करने के लिये आते हैं। वर्तमान में मन्दिर के बाहरी क्षेत्र में विक्रय हो रही पूजन सामग्री में रासायनिक द्रव्यों का उपयोग होने की संभावना बनी रहने के कारण पूजन सामग्री जैसे- कुंकुम, गुलाल, अबीर, अक्षत, चन्दन, इत्र को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है। इस आशय के आदेश मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री क्षितिज शर्मा ने जारी कर दिये हैं। मन्दिर परिसर के बाहरी क्षेत्र में स्थित यदि किसी दुकान पर उक्त पूजन सामग्री विक्रय होते हुए प्रतीत होगी तो सम्बन्धित दुकानदार का लायसेंस निरस्त कर दिया जायेगा। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।

Leave a reply