महाकाल मन्दिर के गर्भगृह में मोबाइल से फोटो एवं वीडियो लेना पूर्णत: प्रतिबंधित
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मन्दिर में प्राय: देखने में आ रहा है कि मन्दिर के पुजारी पुरोहित एवं उनके प्रतिनिधियों, कर्मचारियों एवं अन्य दर्शनार्थियों द्वारा गर्भगृह के अन्दर मोबाइल से फोटो एवं वीडियो लिया जा रहा है, जबकि मन्दिर के गर्भगृह में बिना अनुमति के मोबाइल से फोटो एवं वीडियो का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित है। इस सम्बन्ध में पूर्व में भी मन्दिर प्रबंध समिति के द्वारा आदेश जारी किये गये थे, किन्तु फिर भी गर्भगृह में मोबाइल का संचालन किया जा रहा है, जो चिन्तनीय है। प्रशासक श्री क्षितिज शर्मा बिना अनुमति के महाकाल मन्दिर के गर्भगृह में मोबाइल कैमरे का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित किया है। इस सम्बन्ध में उन्होंने आदेश जारी कर दिये हैं और आदेश दिया है कि बिना अनुमति के मोबाइल से गर्भगृह में फोटो खिंचना एवं वीडियो लेते पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।