कल आएंगी लोकसभा अध्यक्ष महाजन, स्मारिका का करेगी लोकार्पण
उज्जैन @ लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन आज सोमवार को शहर आएंगी। वे दोपहर 3.30 बजे पं. सूर्यनारायण व्यास संकुल सभागृह में पंडित ओम व्यास ओम की स्मृति में आयोजित हास्यमेव जयते स्मारिका के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहेंगी। अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय कवि पद्मश्री अशोक चक्रधर करेंगे।