top header advertisement
Home - उज्जैन << रात 11 बजे बाद नहीं बजेगा डीजे, पुलिस की सख्त हिदायत

रात 11 बजे बाद नहीं बजेगा डीजे, पुलिस की सख्त हिदायत


Ujjain @ पुलिस ने गणेशोत्सव समिति के पदाधिकारियों की बैठक लेकर 12 दिवसीय गणेशोत्सव के दौरान डीजे नहीं बजाने और लाउड स्पीकर का उपयोग 11 बजे तक करने की समझाइश दी है। यदि 11 बजे के बाद लाउड स्पीकर्स बजाए गए तो पुलिस पंडाल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। फिल्मी और भड़काऊ गीत नहीं बजाए।

       नीलगंगा थाने पर क्षेत्र के 51 गणेशोत्सव समिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई। क्षेत्र में सिंधी कॉलोनी, अंबर कॉलोनी, जंतर मंतर क्षेत्र में बड़े आयोजन होते हैं। महाकाल थाना पुलिस ने दौलतगंज, नलिया बाखल, महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा के आयोजकों को विशेष सावधानी बरतने की नसीहत दी हैं। आयोजन के दौरान बीट अधिकारियों को गश्त के निर्देश दिए हैं। टीआई खुद भी क्षेत्र में अपने वाहन से दौरा करेंगे। यदि पदाधिकारियों को कुछ भी असामान्य लगे तो वे डायल- 100 पर तुरंत सूचना दे। 

Leave a reply