विक्रम विवि के गोपनीय विभाग में अचानक लगी आग
उज्जैन @ आज सुबह विक्रम विश्वविद्यालय के गोपनीय विभाग में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाडियां पहुंची। जिसने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
विक्रम विवि के गोपनीय विभाग में आज सुबह आग लग गई। चौकीदार ने अधिकारियों और फायर बिग्रेड को सूचना दी। आग इतनी भीषण थी कि फायर बिग्रेड के आने से पहले ही सबकुछ जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। गोपनीय विभाग में आग लग जाना किसी को सोची समझी साजिश भी हो सकती है। ऐसे में विक्रम विवि प्रशासन को मामले की सुक्ष्मता से जांच करवाना चाहिए। ऐसे में अब विक्रम विवि का काम प्रभावित होने की संभावनाएं है।