top header advertisement
Home - उज्जैन << संगठन चुनाव होने के पहले ही कांग्रेस में शिकायतों का दौर शुरू जिले के विधानसभा प्रत्याशियों के साथ ही दिग्विजयसिंह, सिंधिया तथा पचोरी ग्रुप की भी की गई अनदेखी

संगठन चुनाव होने के पहले ही कांग्रेस में शिकायतों का दौर शुरू जिले के विधानसभा प्रत्याशियों के साथ ही दिग्विजयसिंह, सिंधिया तथा पचोरी ग्रुप की भी की गई अनदेखी



उज्जैन। मध्य प्रदेश कांग्रेस में संगठनात्मक चुनाव चल रहे हैं 28 अगस्त से 4 सितंबर तक ब्लॉक कांग्रेस व जिला कांग्रेस कमेटी के निर्वाचन होना है संगठन चुनाव के चलते प्रदेश भर में आपस में जूतमपैजार के समाचार आ रहे हैं। वहीं उज्जैन जिला भी इससे अछूता नहीं। ब्लॉक निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति में प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने खूब मनमानी मचाई है। जिले के विधानसभा चुनाव 2013 में कांग्रेस प्रत्यासी रहे नेताओं को दरकिनार कर मनमानी नियुक्तियां कर दी गई है। ब्लॉक निर्वाचन अधिकारियों में सबसे ज्यादा चर्चा उज्जैन जीवाजीगंज ब्लाक से नियुक्त निर्वाचन अधिकारी पिंटू जायसवाल तथा महाराज वाड़ा, कार्तिक चैक ब्लॉक में बसंत भाटिया के नाम पर खासा विरोध हो रहा है। कांग्रेस के अंदरखाने से आ रही खबरों के अनुसार यह दोनों नेता अपने अपने क्षेत्रों में कांग्रेस के खिलाफ बगावत कर चुनाव लड़ने वाले निर्दलीय उम्मीदवारों के पक्ष में काम कर पार्टी को नुकसान पहुंचा चुके हैं। कई नेताओं का कहना था कि अगर पार्टी के खिलाफ काम करने का यही इनाम मिलता है तो फिर क्यों निष्ठावान बने रहें। कभी भी पार्टी से बगावत कर लो और नेताओं की चमचागिरी कर वापस पार्टी में पद पालो। कांग्रेस मुक्त मध्यप्रदेश के अभियान पर लगी भाजपा को कांग्रेसियों की लड़ाई सौगात के समान मिल रही है। उनको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं उनका काम कांग्रेस खुद ही कर देगी।

Leave a reply