5वीं वेस्ट झोन जम्प रोप प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे शहर के 20 खिलाड़ी
उज्जैन। नासिक के केएनडी बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा साधाना में होने वाली 5वीं वेस्ट झोन जम्प रोप प्रतियोगिता के लिए शहर से 20 जम्प रोप खिलाड़ी रवाना हुए। कोच पूर्वा झाला के अनुसार खिलाड़ियों में बालिका वर्ग में सौम्या अग्रवाल, शुभी शमी, आयुशी गेर एवं बालक वर्ग में जयवर्धन डोरिया, शुधांशु गोठवाल, तहमीत पटेल, फैज पटेल, कबीर खान, जयसिंह, जूबीन, लाओत्स, दुष्यंत, वेदांग, भूपेन्द्र, विशाल, रिदम, आदर्श, अनुज, विशेष, अर्पण गेर टीम में शामिल हैं। संस्था अध्यक्ष आनंद पंड्या, उपाध्यक्ष संदीप जोशी, सचिव मुकुंद झाला एवं कुलदीप सिसौदिया, अनुज पाटीदार ने सभी खिलाड़ियों को रवाना होने से पूर्व जीत के लिए शुभकामनाएं दी।