घंटों पहले सूचना दी फिर भी बैरिकेट तोड़कर निकल गए अवैध गौवंश से भरे वाहन
इंगोरिया थाना पुलिस के ढीले रवैये से नाराज अभा हिंदू महासभा तथा गौरक्षा न्यास ने सौंपा एसपी के नाम ज्ञापन-कहा 24 घंटे में नहीं हुई ठोस कार्रवाई तो परिवहन रोकने हम खुद सड़कों पर उतरेंगे
उज्जैन। 5 से 6 घंटे पहले अवैध गौवंश परिवहन की सूचना देने के बावजूद भी इंगोरिया पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। अवैध गौवंश में ले जा रहे 3 पिकअप वाहन टोल टैक्स के बेरिकेट तोड़कर फरार हो गए और पुलिस कुछ नहीं कर सकी। पुलिस द्वारा अवैध गौवंश परिवहन को रोकने में बरती जा रही ढिलाई के खिलाफ अखिल भारत हिंदू महासभा एवं म.प्र. युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को एक ज्ञापन पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी के नाम सौंपकर चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे में अवैध गौवंश परिवहन के खिलाफ ठोस कार्रवाई प्रारंभ नहीं हुई तो सोमवार से महासभा तथा न्यास के कार्यकर्ता स्वयं सड़क पर उतरकर अवैध गौवंश परिवहन रोकेंगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं पर कोई जानलेवा हमला होता है तो इसकी जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा।
महासभा प्रदेश प्रवक्ता मनीषसिंह चैहान के अनुसार 24 अगस्त को शाम करीब 7 बजे हमारे कार्यकर्ताओं को सूत्रों से जानकारी मिली कि इंगोरिया क्षेत्र में 3 वाहन अवैध गौवंश के आने वाले हैं जिसकी सूचना सीआईडी विभाग व पुलिस इंगोरिया को तत्काल की गई। सूचना देने के बावजूद पुलिस के सतर्क नहीं होने पर हम वापस उज्जैन की ओर आ रहे थे तभी 24-25 अगस्त की दरमियानी रात करीब 1 बजे रास्ते में हमें धरमबड़ला के समीप 3 पिकअप वाहन व एक सफेद रंग की बोलेरो दिखे। इन वाहनों का हमने पीछा किया जिनमें उक्त वाहन बोलेरो तफरीह कर आगे के रूट क्लीयर होने का सिग्नल देने वाली दिख रही थी और शेष वाहनों में गौवंश अवैध रूप से परिवहन किये जा रहे थे। कार्यकर्ताओं ने वाहनों का पीछा करते हुए पुलिस इंगोरिया व पुलिस कंट्रोल रूम को फोन पर सूचना दी लेकिन पुलिस ने आने में विलंब किया और टोल टैक्स पर बेरिकेड तोड़कर ये वाहन इंगोरिया चैपाटी की ओर निकल गये और यहां से आगे ग्राम राजोटा के आंतरिक मार्ग से फरार हो गये।
आईजी के आदेश की धज्जियां उड़ा दी
मनीषसिंह चैहान के अनुसार पिछले दिनों आईजी व्ही मधुकुमार द्वारा बैठक में सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये थे कि अवैध गौवंश परिवहन नहीं होना चाहिये। जिस थाने में हुआ टीआई सस्पेंड होगा परंतु आईजी के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए सभी टीआई पूरी तरह लापरवाह हैं और बैखोफ होकर ये अवैध गौवंश परिवहनकर्ता अपने वाहन निकाल रहे हैं।
कई हत्याएं कर चुके, आईपीएस को भी किया था मारने की प्रयास
गौवंश का अवैध परिवहन करने वालों के मन में पुलिस, प्रशासन, कानून का कोई खौफ नहीं रह गया है और वे खुलेआम वारदाते कर रहे हैं जिसका उदाहरण है पिछले वर्ष आईपीएस डाॅ. सौरभ मिश्रा की रामगढ़ फंटे के समीप हत्या का प्रयास हुआ था व उनके वाहन को टक्कर मारकर खंती में गिराया गया था। वहीं ये माफिया भैरवगढ़ पुलिस के मोबाईल वाहन को भी टक्कर मार चुके हैं जिसमें धारा 307 में प्रकरण दर्ज हुआ था। 2 माह पूर्व ही बड़नगर में 100 नंबर वाहन को टक्कर मारी थी। 2008 में शिवसेना कार्यकर्ता की थाना घट्टिया के तहत हत्याु हुई। लगभग 3 वर्ष पूर्व संगठन के जिला उपाध्यक्ष विक्रम बंजारा की ग्राम नारायणा में हत्या अवैध परिवहन माफियाओं द्वारा की गई।
अवैध गौवंश कराने वाले दोषी जवान को फिर इंगोरिया थाने में किया तैनात
मनीषसिह चैहान ने बताया कि आईपीएस डाॅ. सौरभ मिश्रा के हत्या के प्रयास के मामले में हमने षड़यंत्रकर्ताओं की साजिश उजागर करते हुए सीडी भी सौंपी थी जिसमें थाना इंगोरिया पर पदस्थ होमगार्ड के जवान तुलसीराम द्वारा अवैध गौवंश परिवहनकर्ताओं को आईपीएस की सूचना दी गई थी। शिकायत पर तुलसीराम को दोषी माना जाकर जांचकर्ता अधिकारी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बड़नगर ने जांच में स्पष्ट लिखा था कि तुलसीराम दोषी है और इन्हें कभी भी थाना उन्हेल, इंगोरिया या बड़नगर में पदस्थ न किया जावे। बावजूद तुलसीराम सांठगांठ कर इंगोरिया में पदस्थ हो गया। मनीषसिंह चैहान के साथ पं. रितेश गुरू, नंदकिशोर पाटीदार, कृष्णा मालवीय, शैलेष यादव, प्रकाश गोढ़, कपिल गंगवाल, धर्मेन्द्र यादव, सोनू यादव, हरि माली, राजकुमार, गब्बर चैहान, पप्पूनाथ मकवाना, पवन बारोलिया, रवि सिसौदिया, मनोज सिसौदिया आदि ने एसपी के नाम सौंपे ज्ञापन में मांग की कि अवैध गौवंश परिवहन पर सख्ती से समूचे जिले में लगाम कसी जाकर उक्त तुलसीराम को तत्काल दूरस्थ थाने पर पदस्थ किया जावे ताकि अवैध गौवंश परिवहन रूक सके। यदि ऐसा नहीं हुआ तो महासभा व न्यास द्वारा चरणबध्द आंदोलन कर घेराव किया जाएगा।
ज्ञापन दिये लेकिन नहीं रूका अवैध परिवहन, अब खुद रोकेंगे
अखिल भारत हिंदू महासभा प्रदेश इकाई एवं म.प्र. युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास के संयुक्त तत्वावधान में पिछले दिनों जिले के विभिन्न थानों में एसपी को संबोधित करते हुए ज्ञापन जिले में अवैध गौवंश परिवहन पर सख्ती से रोक लगाने की मांग की गई थी जिसमें भैरवगढ़, राघवी, घट्टिया, इंगोरिया, बड़नगर, नानाखेड़ा थाने शामिल थे जिनके क्षेत्रों में अवैध गौवंश परिवहन अधिक होता है। मनीषसिंह चैहान के अनुसार इन सभी के बावजूद जिले में खुलेआम धड़ल्ले से अवैध गौवंश परिवहन हो रहा है इसलिए अब सोमवार से कार्यकर्ता स्वयं सड़क पर उतरेंगे और अवैध गौवंश परिवहन रोकेंगे। कार्यकर्ताओं पर हमले होते हैं या हमारी जान जाती है तो इसका जिम्मेवार पुलिस प्रशासन होगा।