top header advertisement
Home - उज्जैन << बच्चे स्कूल आने के पहले घर से पढ़कर आएं, स्कूल से जाएं तो घर पर जाकर पढ़े - राज्य सूचना आयुक्त श्री त्रिवेदी

बच्चे स्कूल आने के पहले घर से पढ़कर आएं, स्कूल से जाएं तो घर पर जाकर पढ़े - राज्य सूचना आयुक्त श्री त्रिवेदी


 

जहांगीरपुर में “मिल बांचे” कार्यक्रम हुआ

      उज्जैन । राज्य सूचना आयुक्त श्री हीरालाल त्रिवेदी आज शनिवार को मिल बांचे कार्यक्रम के तहत माध्यमिक विद्यालय जहांगीरपुर में शामिल हुए। यहां उन्होंने बच्चों को प्रेरक कहानी सुनाई तथा हिदायत दी कि बच्चे स्कूल आने के पहले जो पाठ पढ़ाया जाने वाला है, उसके बारे में पूर्व से पढ़कर आएं तथा स्कूल से जाने के बाद पढ़ाए गए पाठ का घर जाकर अभ्यास करें, तभी वे अच्छी श्रेणी में पास हो सकते हैं।

श्री त्रिवेदी ने माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को युधिष्ठिर की कहानी सुनाते हुए बच्चों को बताया कि युधिष्ठिर एक बार किसी पाठ में पीछे रह गए। इस पर गुरु द्रोणाचार्य ने उनसे पूछा कि ऐसा क्यों ?  युधिष्ठिर ने उत्तर में बताया कि गुरुजी जो आपने मुझे पाठ पढ़ाया है, मैं उसको समझने की कोशिश कर रहा हूँ। तभी आगे पढूंगा। युधिष्ठिर की इस बात से गुरु द्रोणाचार्य को भी एक नई दिशा मिली। श्री त्रिवेदी ने छात्रों से कहा कि जो पाठ हम पढ़ते हैं उसको अपने जीवन में उतारना चाहिए। छात्रों के ध्यान और कान एक दिशा में रहना चाहिए। लक्ष से भटकना नहीं चाहिए। उन्होंने बच्चों को स्वच्छता का पाढ़ पढ़ाते हुए कहा कि छात्र स्वयं की स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान रखें। प्रतिदिन स्नान करें, स्वच्छ कपड़े पहनें और पौष्टिक भोजन करें।  

इसके पूर्व राज्य सूचना आयुक्त श्री हीरालाल त्रिवेदी ने माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सेवा निवृत्त संयुक्त कलेक्टर श्री एस.एस.राठौर, सरपंच श्री महेन्द्रसिंह राठौर, एडव्होकेट श्री कैलाश विजयवर्गीय, श्री कमलसिंह पंवार, श्री शंकरलाल राठौर, डॉ.पाटीदार, प्राचार्य श्री श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापक श्री सुनिल वर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ एवं ग्रामीण मौजूद थे।

‘मिल बांचे कार्यक्रम’ में स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने शेर और खरगोश, लकड़हारे एवं अकबर-बीरबल की रोचक एवं प्रेरक कथाएँ सुनाई। कार्यक्रम में श्री एस.एस.राठौर, एडव्होकेट श्री कैलाश विजयवर्गीय एवं श्री कमलसिंह पंवार ने भी सम्बोधित किया।

पुरानी स्मृतियाँ ताजा की

‘मिल बांचे कार्यक्रम’ में जहांगीरपुर गए राज्य सूचना आयुक्त श्री हीरालाल त्रिवेदी ने जहांगीरपुर स्कूल से जुड़ी अपनी पुरानी स्मृतियाँ ताजा की एवं पुराने साथियों ने चर्चा की। श्री त्रिवेदी किसी समय माध्यमिक विद्यालय जहांगीरपुर में शिक्षक के पद पर कार्य करते थे। जहांगीरपुर के पास ग्राम किलोली के मूल निवासी श्री त्रिवेदी ने गांव के पुराने शिक्षक, साथियों एवं छात्रों से मिल कर आत्मीय प्रसन्नता व्यक्त की।

Leave a reply